ओडिशा के राउरकेला में कोयलनगर सेवाकेन्द्र द्वारा ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत‘‘ की कड़ी नशा निवारण के कार्यक्रमों को हमीरपुर के सैंट पॉल स्कूल एवं मुंसीपाल कॉलेज में आयोजित किया गया… इन कार्यक्रमों के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से दी गई जिसमे करीब 400 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.. कार्यक्रमों में बी. के. राजीव ने बताया कि नशा जीवन में धीरे-धीरे विकसित होने वाली ऐसी बीमारी है जिसकी शुरुआत अक्सर भारत में 12 से 25 उम्र तक के बच्चों में पाई जाती है, सक्रिय धूम्रपान से प्रति वर्ष 12 लाख और निष्क्रिय धूम्रपान से प्रति वर्ष 8 लाख लोगों की भारत में मौत होती हैं…
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को आत्म सम्मान का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कमेंट्री द्वारा मैडिटेशन का अभ्यास कराया गया साथ ही इन कार्यक्रमों को सफल करने हेतु सेंट पॉल्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर जोसफ और म्युनिसिपल कॉलेज राउरकेला के प्रधानाचार्य परेश चंदर प्रधान का सराहनीय सहयोग रहा.. इस आयोजन के लिए सभी ने ब्रह्माकुमारिज संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया….