दूसरी खबर है छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से जहाँ कार्यक्रम में यायतायात प्रभारी भारतद्वाज सिंह, ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष किशन चंद्र ग्वालानी, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सुषमा सिन्हा, सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. विद्या एवं नगर के गणमान्य नागरिकों समेत संस्थान से जुड़े लोग मौजूद थे।
इस मौके पर भारद्वाज सिंह ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देते हुये कहा कि अठारह साल से कम उम्र के बच्चों को बाइक न दें व गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगायें साथ ही उन्होंने नशीलें पदार्थों का सेवन न करने का भी आह्वान किया मौके पर डॉ. सुमन सिंहा ने गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात न करने एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने की बात कही।
इस मौके पर बी.के. विद्या ने भी अपने विचार व्यक्त किये व जीवन में सुरक्षित रहने के लिये आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग के अभ्यास द्वारा मन को शांत बनाने की अपील की,कार्यक्रम में सभी ने सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्म शांति के योग का दान दिया।