म.प्र में रीवा के झीरिया सेवाकेंद्र पर नशामुक्त समाज द्वारा मानवता का कल्याण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सामाजिक और विकलांग विभाग के सहायक निदेशक सुभाष कुमार शर्मा, लोकायुक्त निरीक्षक परमेंद्र सिंह और अनूप सिंह ठाकुर, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी तथा आई हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन आर के सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला समेत अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने कहा कि अपराधों को तभी नियंत्रित किया जा सकता है जब समाज नशामुक्त समाज बनेगा वहीं यूपी के औरैया सेवाकेंद्र द्वारा क्वारंटाइन किए गए लोगों समेत कई गांवों में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कृष्णा एवं बीके गीता द्वारा मास्क वितरण किया गया साथ ही सभी को बीके बहनों ने बिस्किट्स, नमकीन, आम का पना समेत अन्य खाद्य सामग्री बांट कर ईश्वरीय संदेश दिया।