म.प्र में रीवा के रेवांचल पब्लिक स्कूल में अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। रीवा के झीरिया सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित यह कार्यशाला पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ सेवा संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एस के सालम, डॉ. सी वी शुक्ला, क्षेत्रीय संचालिका बीके निर्मला, रेवांचल कॉलेज के डायरेक्टर अमृतलाल पटेल समेत कई विशिष्ट लोगों ने कहा युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त कराकर ही उसे महान युवा बनाया जा सकता है इस दौरान बीके निर्मला ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।