मध्यप्रदेश में रतलाम के डोंगरे नगर सेवाकेंद्र पर योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें ए.एस.पी गोपाल खंडेल, योग प्रशिक्षिका आशा दुबे, पावर आफ योगा की प्रशिक्षिका रक्षिता संखला एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर माउंट आबू से आये बीके रूपेश ने श्रेष्ठ पुरूषार्थ की विधी बताई एवं ईश्वरीय शक्ति लेकर जीवन को महान बनाने का आह्वान किया। साथ ही अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इसके साथ ही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम में भी कार्यक्रम किया गया। जिसमें ए.एस.पी. गोपाल खंडेल एवं सी.एस.पी विवेक सिंह चौहान सहित अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
इस मौके पर बीके रूपेश ने सदा खुश रहने व तनाव मुक्त जीवन बनाने की विधियॉ बताते हुये कहा कि खुशी हमारे अंतर्मन में स्वयं निर्मित होती है लेकिन हम खुशी के लिये सदैव दूसरों पर निर्भर रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाना चाहिये और आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिये।