मध्यप्रदेश के राजगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ संयुक्त कलेक्टर कमलेश भारतद्वाज, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के एन गुप्ता एवं बीके मधु ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में कमलेश भारतद्वाज ने कहा कि हमारे चारों ओर जो वातावरण हैं वही पर्यावरण है,जिसे अच्छा बनाने का हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिये साथ ही के.एन. गुप्ता ने पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु ने कहा कि प्राकृतिक प्रदूषण को दूर करने का प्रयास हम जरूर करते हैं लेकिन जो मानसिक प्रदूषण हो रहा है उसे दूर करने का प्रयास हम नहीं करते हैं।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य व पर्यावरण के प्रति जाग्रति के लिये लघु नाटिका प्रस्तुत की व हरियाली बनाये रखने का संदेश दिया । वहीं अंत में बीके मधु ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया ।