मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ‘भयमुक्त जीवन का आधार-राजयोग’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीके सुरेखा ने विषय को स्पष्ट करते हुए कहा कि जीवन एक यात्रा है जिसमें साधक, साध्य और साधन की आवश्यकता है इसमें साधक है आत्मा, साधन है मन, और साध्य है परमात्मा शिव और मन को राजयोग द्वारा परमात्मा शिव से योग लगाने पर आत्मा की सुषुप्त शक्ति जाग्रत होती है और सर्वशक्ति सम्पन्न व्यक्ति ही भयमुक्त जीवन जी सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आई उद्योग विभाग की अस्सिटेंट मेनेजर अनुश्री सक्सेना ने संस्थान के मुख्यालय भ्रमण के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया, साथ ही बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक शिव नारायण नामदेव ने कहा कि मैं एक आत्मा हु, और मेरा पिता परमात्मा है यही सच्चा ज्ञान है।
इस मौके पर अधिवक्ता मनोज सक्सेना, कायस्थ समाज की जिलाध्यक्षा सीमा सक्सेना समेत, उपस्थित अतिथियों का स्वागत बच्चों ने गीत एवं कविताओं से किया।