म.प्र. में राजगढ़ सेवाकेंद्र द्वारा केंद्रीय विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु, प्राचार्य नंदकिशोर सोनी, प्रकृति प्रेमी बीएस राठौड़, भूमि विकास बैंक के पूर्व बैंक मैनेजर अरविंद सक्सेना, बीके कविता समेत अन्य बहनों ने उपस्थित होकर पौधे लगाए तथा प्रकृति को श्रेष्ठ वायब्रेंशंस देने के साथ उसकी संभाल करने का संकल्प लिया।