संस्थान के शिक्षाविद प्रभाग एवं रायपुर के शांति सरोवर रिट्रीट सेण्टर द्वारा आयोजित वेबिनार से जिसका विषय रहा युवाओं को गढ़ने में शिक्षकों की भूमिका इस वेबिनार में मुख्य अतिथियों में स्वयं झारखण्ड के माननीय राज्यपाल रमेश बैस, छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं इन्दिरा गाँधी कृषि वि.वि के कुलपति डॉ. एस.के.पाटिल ने ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की साथ ही मानवता युक्त एवं नकारात्मकता से मुक्त होकर जीवन जीने की असीम ऊर्जा देने वाले भारत के सुनागरिकों के निर्माता शिक्षकों का दिल से आभार व्यक्त किया
वेबिनर में आगे इन्दौर से मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता तथा क्षेत्रीय निदेशिका एवं शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर की संचालिका बीके कमला ने उद्बोधित किया इस अवसर पर रायपुर के स्थानीय गायक स्वप्निल द्वारा गीत की तो वही बाल कलाकारों द्वारा मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुति दी गई