हृदय रोग का सीधा संबंध मन से है, इसका मुख्य कारण तनाव, चिंता, उदासी और गुस्सा है तथा इससे बचने के लिए सभी को अपनी जीवन शैली को बेहतर बनाना होगा, ये तमाम बातें माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल में कैड के निदेशक और हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश गुप्ता ने ब्रहाकुमारीज़ के मेडिकल विंग और रायपुर द्वारा सच्ची दिल की निशानी साफ, स्वच्छ और खुशहाल दिल विषय पर आयोजित ऑनलाइन वेबिनार के दौरान दर्शकों से विश्व हृदय दिवस पर संबोधित करते हुए कहीं जिसके बाद अन्य चिकित्सकों ने भी मेडिटेशन और सकारात्मक सोच को अपनाने की सलाह दी।
इस दौरान एसएम सी हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. सतीश सूर्यवंशी ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए कई टिप्स बताए तो रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला और इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता ने अपने आशीवर्चन देते हुए सभी के स्वास्थ्य की मंगल कामना की।