भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार… योग…, दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक… मनुष्य और प्रकृति के बीच का सामंजस्य… योग… है। 21 जून को विश्व भर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, जिसके लिए कार्यक्रमों का दौर प्रारम्भ हो चुका है.. छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित सेन्ट्रल पार्क में ब्रह्माकुमारीज़ के इंदौर ज़ोन द्वारा 50 दिवसीय राजयोग तपस्या कार्यक्रम का शुभारम्भ गृह सचिव अरुण देव गौतम, अपर सचिव एवं प्रोटोकाल अधिकारी सुनील अवस्थी, सेवा निवृत्त वित्त अधिकारी सी.जे. खत्री, क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला ने दीप प्रज्वलन कर किया।
घर-घर में योग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से अटल नगर के सेन्ट्रल पार्क में इस योग साधना कार्यक्र्रम में हज़ारों बीके सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान राजयोग ध्यान के माध्यम से सभी ने शांति एवं पवित्रता के प्रकम्पनों से वायुमण्डल को शुद्ध और पवित्र बनाया। वहीं बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी कई योगासन कराए गए।