ब्रह्माकुमारीज संस्थान के धार्मिक सेवा प्रभाग द्वारा छत्तीसगढ़ रायपुर के शांति सरोवर में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जीवन में संतुलन का आधार आध्यात्मिकता विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का शुभारंभ रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्री वास्तव, आर्क बिशप विक्टर एच ठाकुर, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके मनोरमा, रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला, सोलापुर सबजोन प्रभारी बीके सोमप्रभा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सविता ने दीप जलाकर किया।
बीके मनोरमा ने कहा कि समाज का विकास होना जरूरी है लेकिन वह एक तरफा नहीं होना चाहिए जैसे आज हम उंची उंची बिल्डिंग बना रहे है व अच्छी सड़कें तो बना रहे हैं लेकिन अच्छा आचरण बनाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। जबकि जीवन में आध्यात्मिकता और भौतिकता का संतुलन होना बेहद जरूरी है।
वहीं अन्य अतिथियों ने कहा कि जिंदगी की दौड़ में कहीं हम इतने आगे तो नहीं बढ़ गए जो आध्यात्म और संस्कृति को ही पीछे छोड़ दिया है।