Programs at many places on “Way to Happiness”

जिंदगी की हर राह में तनाव का मिलना लाज़मी है। ऐसे में चाहिए एक ऐसी राह जहां खुशियों से आपकी मुलाकात हो तो ऐसी ही एक राह है ‘राजयोग मेडिटेशन’ जिसमें चलने से शांति और खुशी आपकी परछाई बन जाएगी। ऐसा कहना है माउंट आबू से आए हृदयरोग विशेषज्ञ बीके डॉ. प्रेम मसंद का। वो इन दिनों मध्यप्रदेश के नीमच में लोगों को खुशियों की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
लोगो को खुशियों की राह बताने के लिए नीमच सेवाकेंद्र पर आओ खुशियों की राह चलें विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसका लाभ लेने विधायक दिलीप सिंह परिहार समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसी क्रम में मांसा, पिपलिया मंडी और रामपुरा में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. प्रेम मसंद, नीमच की क्षेत्रीय संचालिका बीके सविता, निदेशक बीके सुरेंद्र, राजयोग शिक्षिका बीके श्रुति ने लोगों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *