भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सर्व वर्गों के योगदान विषय पर मध्यप्रदेश में चलाए गए अभियान के अन्तर्गत पचमढ़ी सेवाकेन्द्र द्वारा भी कई स्थानों में कार्यक्रम समन्न हुए। त्रिदिवसीय इस कार्यक्रम के चलते.. झिरपा के डानबास्को हाईस्कूल व गवर्मेन्ट हाईस्कूल तथा मटकुली में हाईस्कूल व आदिवासी छात्रावास, पचमढ़ी में डाइट कॉलेज, बालक हाई स्कूल, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर, भारत स्काउट एंड गाइड में आयोजन किए गए।
इन कार्यक्रमों में पचमढ़ी सेवाकेन्द्र एवं सुरक्षा सेवा प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके संध्या ने अभियान की जानकारी देते हुए भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में सभी से एकजुट हो कार्य करने का आह्वान किया। वहीं समाज में मूल्यों की पुनर्स्थापना को बदलाव का पहला कदम बताया। इसी के चलते स्टेस फ्री मैनेजमेंट, सेल्फ इम्पावरमेंट, हैप्पी लिविंग, पाज़िटिव थिंकिंग समेत अन्य कई विषयों पर भी बीके सदस्यों द्वारा प्रकाश डाला गया।