इंदौर ज़ोन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में भी धर्म व आध्यात्मिकता के समन्वय से विश्व शांति विषय पर सत्त स्नेह मिलन में शहर के कई संत महात्माओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बीके नारायण ने स्वयं का सत्य परिचय दिया। इंदौर के न्यू पलासिया स्थित ओम् शांति भवन में धर्म व अध्यात्म द्वारा श्रेष्ठ दुनिया की स्थापना विषय पर सर्वधर्म स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर शहर काज़ी इशरत अली, इस्कान मंदिर से पार्थ सारथी दास, खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी धर्मेन्द्र भट्ट, रेड चर्चा से बीशप चको, सिक्ख धर्म के प्रतिनिधि डॉ. होरा, इंदौर ज़ोन की प्रभारी बीके आरती विशेष तौर पर उपस्थित हुई।