इंदौर के ओमशांति भवन में होली के पावन अवसर पर इंदौर जोन की प्रभारी बीके आरती ने कहा कि ईश्वरीय ज्ञान द्वारा अपने जीवन को प्रेम, शांति, खुशी व आनंद से भरपूर करना ही सच्ची होली मनाना है। कार्यक्रम में बीके बहनों ने उपस्थित सभी लोगों को ईश्वरीय प्रसाद बांटकर होली की शुभकामनायें दीं तथा पिचकारी द्वारा गुलाबबाशी की।