चारों ओर महामारी के हाहाकार के बीच पुलिस विभाग व अन्य सुरक्षा सेवा पर तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए म.प्र के नीमच सेवाकेंद्र की बीके बहनों व अन्य सहयोगियों ने शुद्ध देसी घी से बने पवित्र ब्रह्माभोजन के 1 हज़ार पैकेट तैयार कर पुलिस विभाग के सहयोग से वितरित किए गए ये भोजन के पैकेट्स कोरोना योद्धाओं के अलावा लॉकडाउन में फंसे हुए कई कलाकारों तथा 250 से अधिक पैकेट्स गरीब बस्तियों में वितरित किए गए जिससे लोगों को काफी राहत मिली।
इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, ब्रह्माकुमारीज़ के क्षेत्रीय निदेशक बीके सुरेंद्र, सबज़ोन प्रभारी बीके सविता, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके श्रुति एवं बीके महानंदा समेत कई बीके बहनें उपस्थित रहीं इस दौरान भोजन के साथ साथ 1 हज़ार लोगों को शीतल पेय तथा ठंडी छाछ भी वितरित की गई जिससे सभी ने खुश होकर ढ़ेर सारी दुआएं दी।