म.प्र के नीमच सेवाकेंद्र पर तनाव मुक्ति एवं एकाग्रता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने कहा कि अपनी संकल्प शक्ति का सदुपयोग ही हमारे जीवन में एकाग्रता एवं सुख शांति प्रदान करेगा..इस अवसर पर बीके रूपेश, बीके गीता, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता तथा वरिष्ठ राजयोगी बीके सुरेंद्र ने मेडिटेशन द्वारा तनावमुक्त बनने की बात कही। इस उपलक्ष्य में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हृदेश श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।