मध्यप्रदेश के नीमच में नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में आध्यात्मिक एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुम्बई एवं राजस्थानी फिल्मों के पूर्व कलाकार धमेंद्र पाटीदार एवं अदिती चेलावत, संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक बीके सुरेंद एवं क्षेत्रिय प्रभारी बीके सविता समेत कई सेवाकेंद्रों की बीके बहनें मुख्य रूप से उपस्थित थी।
इस अवसर पर धमेंद्र पाटीदार एवं अदिती चेलावत समेत अन्य कलाकारों ने महिसा सुर मर्दिनी की भव्य नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर किया, कार्यक्रम में बीके सविता ने सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनायें देते हुये सदा सुखी रहने की कामना की।
इस मौके पर संस्थान के सहयोगियों ने गरबा नृत्य कर माँ की महिमा की एवं बच्चों ने भी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया।