मानव मन के नकारात्मक व कमजोर होने के कारण अनेक मानसिक रोग हाई ब्लड प्रेसर, डायबिटीज, आंखों से कम दिखना, इनसोमनिया नींद नहीं आना, डिमनेसिया भूल जाना, डिप्रेशन जैसे अनेक रोक बढ़ते जा रहे हैं, इनका उपचार मेडिकल साइंस में भी नहीं है बल्कि हमारे अंदर के आध्यात्मिक साइंस में है। यह विचार रखे इंदौर से धार्मिक प्रभाग के नेशनल कोर्डिनेटर बीके नारायन ने जब वो छत्तीसगढ़ के नवापारा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र गदिया, शहर की प्रसिद्ध समाजसेवी डोली बोथरा, हंसराज पारक तो वही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्प ने चलो आसमान की ओर, बढ़ाते कदम खुशनुमा जीवन की और विषय के तहत आयोजित शिविर में अपने विचार रखे।