अपने मन के भाव के आप खुद ही जिम्मेदार हो, किसी की वजह से आपके जीवन में कुछ भी घटित नहीं हो सकता यह विचार व्यक्त किये संस्था के धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके नरायण ने, इके नारायण छत्तीसगढ़ के नवापारा में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित जीवन जीने की कला विषय के तहत संबोधित कर रहे थे कार्यक्रम का संचालन बीके प्रिया ने किया तो वही बीके भानु ने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सबको एक्सरसाइज कराई।