Narsinghpur, Madhya Pradesh

ब्रह्माकुमारीज़ के शिपिंग एविऐशन एण्ड टूरिज़्म प्रभाग द्वारा मैसूर से मथुरा तक मेरा देश मेरी शान अभियान चलाया जा रहा है जिसके मध्यप्रदेश पहुंचने पर ज़िले के विभन्न स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकालकर विश्व शांति, विश्व एकता का संदेश दिया। दिव्य संस्कार भवन में परस्पर संस्कृतियों में समन्वय एवं सद्भावना विषय पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां अतिथियों में क्षेत्रीय विधायक जालम सिंह पटेल, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार नागपुरे, अतिरिक्त ज़िला न्यायाधीश अनीता सिंह, अतिरिक्त ज़िला न्यायाधीश दिनेश देवडा, मुम्बई से आई बीके प्रशांति, ग्वालियर से आई अभियान यात्री बीके ज्योति, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कुसुम एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। इस मौके पर एक ओर जहां प्रभाग के सदस्यों ने अभियान का उद्देश्य स्पष्ट किया, वहीं मौजूद अतिथियों ने भी अपनी शुभआशाएं व्यक्त की। इसी क्रम में मुशरान पार्क में आयोजित किए गए कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा संध्या कोठारी, समाज सेवी सुनील कोठारी, बीके प्रशांति, बीके ज्योति, बीके कुसुम एवं अन्य लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर बीके प्रशांति ने बताया कि बदलते युग में लोग आधुनिकता की ओर बढ़ते जा रहे है और अपनी पुरातन संस्कृति को भूल रहे है लेकिन आधुनिकता के प्रभाग के कारण मनुष्य को अपने दैवी संस्कारों को नहीं छोड़ना चाहिए। आगे अन्य मौजूद लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और अभियान के उद्देश्य से भी लोगों को अवगत कराया गया।
अभियान के चलते.. बरमान के ब्राम्हण घाट, केन्द्रीय जल समेत अन्य कई स्थानों में भी कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जीवन में अच्छी धारणाएं करने के लिए प्रेरणा दी गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *