मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें बीके प्रीति ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे मानव जीवन का कल्याण होता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. शाक्य, सिविल सर्जन डॉ. अनिता अग्रवाल समेत अन्य चिकित्सक भी विशेष रुप से मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसके पश्चात् कई लोगों ने रक्त दान कर दूसरों की ज़िन्दगी बचाने का संकल्प लिया। नरसिंहपुर स्थित दिव्य संस्कार भवन में योग तपस्या कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माउण्ट आबू से पहुंचे वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने राजयोग द्वारा अपनी कमेन्द्रियों पर संयम रख अपने मनोबल को बढ़ाने की बात की। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कुसुम उपस्थित रही।