मनुष्य जो भजन गाता है उसे संकीर्तन कहते हैं और जो भगवान गाता है उसे गीता कहते हैं। उक्त विचार बीके नेहा के हैं जो उन्होंने मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित हुये सात दिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ में कहे। मंदसौर में भागवद गीता पर अयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल थे।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके समिता के द्वारा आम जनमानस को गीता ज्ञान से अवगत कराने आयोजित हुये इस गीता ज्ञान यज्ञ में विश्व हिंदु परिषद की महिला जिला संयोजिका विद्या उपाध्याय, पेंशन संघ से नागूलाल परमार, वरिष्ठ समाजसेवी प्रहलाद काबरा एवं आशा काबरा सहित नगर के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य जन मौजूद थे।