म.प्र. के मण्डला में युवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट यूथ फॉर ग्लोबल पीस के अन्तर्गत प्रेम माह के रूप में मनाया गया जिसमें मंडला सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता ने बताया कि प्रकृति को कैसे हम प्रेम करें और कैसे उसे सतोप्रधान बनाएं जिसके लिए बीके ममता, बीके ओमलता समेत अनेक सदस्यों ने सेवाकेंद्र, नेहरू उद्यान और सूरजकुंड में सामुहिक योग कर प्रकृति को प्रेमपूर्वक शुभ संकल्पों का दान दिया और भ्रमण करते हुए सकारात्मक व पवित्र वायब्रेशन फैलाए।