म.प्र. के मण्डला सेवाकेंद्र द्वारा भी गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत सबसे पहले शांति, अहिंसा की दुनिया, रामराज्य की स्थापना के संकल्पधारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में जन जन को शांति देने के उद्देश्य से शांति यात्रा निकाली गई जो कि बस स्टैंड के पीछे से प्रारंभ होकर चिलमन चौक, अंबेडकर चौराहा, ज्ञानदीप स्कूल से होते हुए स्थानीय सेवाकेंद्र पर समाप्त हुई इस दौरान सभी ने शांत होकर चारों तरफ शांति का दान दिया इसके साथ ही झूलापूल के महात्मा गांधी स्मारक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता ने विनम्र श्रद्धांजलि दी वहीं सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी व रोटरी क्लब के सदस्य बब्बल खरया ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सुंदर कविता प्रस्तुत की और बीके ओमलता ने महात्मा गांधी के रामराज्य लाने के संकल्पों को पूरा करने का आहवान किया।