मध्यप्रदेश के मनावर सेवाकेन्द्र पर पुलिसकर्मियों के लिए तनावमुक्त जीवन जीने की कला विषय पर ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसको इंदौर से धार्मिक प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके नारायण ने तनाव के अनेक कारणों के बारे में बताते हुए उससे निजात के तरीके सुझाए। संगोष्ठी में एस.डी.ओ.पी. आनंद वास्केल ने राजयोग द्वारा जीवन को तनावमुक्त बनाने का सभी पुलिसकर्मियों से आह्वान किया, वहीं टी.आई. संजय रावत ने प्रतिदिन कुछ क्षण राजयोग ध्यान कर स्वयं को सशक्त बनाने का संकल्प लेते हुए औरों को भी प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुंदरी ने अधिकारियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।