मध्यप्रदेश के मनावर में खुशी व तनाव स्वयं करो चुनाव विषय पर पांच दिवसीय षिविर का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार पीएन परमार, उद्योगपति रमेशचंद्र खटोड. समाज रत्न एवं लायंस क्लब के सदस्य डॉ. आर. गुप्ता, धार्मिक प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके नारायण, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुंदरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
सेवाकेंद्र पर हुये इस शिविर में बीके नारायण ने तनाव के कारण बताते हुये कहा कि आज मनुष्य को जो सुख-शांति व सफलता की प्राप्ति नहीं हो पा रही है उसका मूल कारण चिंता है और चिंता के रचयिता व पालनकर्ता हम स्वयं है, यदि हम अपना दृष्टि कोण सकारात्मक रखें व नियमित राजयोग का अभ्यास करें तो तनाव मुक्त खुशनुमा जीवन का अनुभव किया जा सकता है।