मध्यप्रदेश के रीवा सेवकेंद्र पर अखिल भारतीय दिव्य नगरी स्लम सेवा योजना के तहत निराला नगर स्थित स्लम एरिया के बच्चों के लिए स्नेह मिलन का अयोजन किया गया यह कार्यक्रम विन्ध विकास प्राधीकरण के उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, बद्रिका मोटर्स के सी.एम.डी सुनील सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला समेत शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ अतिथियों ने कहा कि इन बच्चों को सुयोग्य बनाकर देश के महान नागरिक बनने के प्रेरित किया जायेगा साथ ही बीके निर्मला ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जायेगी जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके, अंत में बीके निर्मला ने सभी बच्चों को विशेष सौगात दी।