बच्चों के शैक्षिक या सांस्कृतिक विकास के लिए हर साल ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन तो होता ही है मगर जब उसमे आध्यत्मिकता का मेल हो तो वहां मानसिक और बौद्धिक तौर पर संपूर्ण व्यक्तिमत्व विकास सहेज हो जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, मध्यप्रदेश के सिंगरोली में ब्रह्माकुमारिज द्वारा चार दिवसीय ‘संस्कार सृजन‘ समर कैंप का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन समारोह में डी.पी.एस स्कूल के प्राचार्य डॉ जनार्दन पांडे, काईट राइज स्कूल के प्राचार्य अमित राज समेत डॉ सुशील वही समापन समारोह में सिंगरोली के मुख्य शिक्ष्या अधिकारी रोहिणी पांडे और शक्ति संवेदना अध्यक्ष्या विजयलक्ष्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने ब्रह्माकुमारिज द्वारा समाज के हित में दी जा रही बहुमूल्य सेवाओं की प्रशंसा की वही मुख्य शिक्ष्या अधिकारी रोहिणी पांडे ने अपने विचार भी व्यक्त किये.
अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी BK शोभा ने अतिथियों का सम्मान किया. इस कार्यक्रम में भोपाल से आई बीके दीपाली और बीके आरती भी मौजूद रही वही विविध गतिविधियों में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार भेट किये गए.