31 मई, तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर सेवकेंद्र द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस को तम्बाकू मुक्ति सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया है पूरे सप्ताह शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यसनमुक्ति चित्र प्रदर्शनी द्वारा लोगो को नशे से होने वाले गम्भरी परिणामों के बारें में सचेत किया जायेगा इस अभियान का शुभारंभ छत्रसाल चौक में व्यसनमुक्ति प्रदर्शनी लगाकर कर दी गयी जिसका उद्घाटन बी.एस.एन.एल के टी.डी.एम.के सिंह द्वारा किया गया इस मौके पर बीके माधुरी, बीके रमा एवं बीके कल्पना ने तंबाकू, धूम्रपान, गुटखा, शराब से छुटकारा पाने के लिए राजयोग का अभ्यास करने सुझाव दिया इस कार्यक्रम द्वारा लगभग 200 से अधिक लोगों ने व्यसनों को छोडने का संकल्प लिया।