Madhya Pradesh

ब्रह्माकुमारीज द्वारा शुरू किये गए ‘दिव्य नगरी स्लम सेवा प्रोजेक्ट‘ का मध्यप्रदेश के पीथमपुर स्थित ओम शांति धाम में भी शुभारम्भ हुआ जिसमें इस योजना के चीफ प्रमोटर माउंट आबु से पधारे बीके ललित, अहमदाबाद के नवरंगपुरा सेवाकेंद्र की संचालिका बीके इशिता मौजूद रही. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्षा कविता वंशाव, उपाध्यक्ष हंसराज पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवध्रा पटेल, उद्योगपति प्रकाश धाकड़ और सुरेश गुप्ता समेत पीथमपुर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके सुनीता ने दीप जलाकर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया.
स्लम मतलब गन्दा स्थिर पानी, गन्दी एवं संकीर्ण गलियां, कचरे का डेर और बदबू फुटपाथ और झोपड पट्टियां है और मलिन बस्तियों में कई बच्चें के अरमानों के दम तोड़ने की अनगिनत दास्तानें बिखरी पड़ी हैं मगर ब्रह्मा कुमारिज के इस योजना के तहत बच्चों के अलावा इनके माता-पिता को भी शिक्षित किया जाएगा। इनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी, तो किशोरों-युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कुल मिलाकर स्लम बस्ती को दिव्य नगरी के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास होगा.
इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये वही अंत में बच्चों को टी-शर्ट, ड्राइंग बुक और पेन भी भेट की गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *