व्यापार आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने एवं भौतिक साधनों को प्राप्त करने का एक जरिया है लेकिन आज व्यापार में ईमानदारी, पारदर्शिता, व्यवहार कुशलता जैसे मानवीय गुणों की कमी होती जा रही है जिसके परिणास्वरूप व्यापारियों में तनाव बहुत है और वे अपने अच्छे भविष्य के लिए चितिंत हैं व्यापारियों की कुछ इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेश के पीथमपुर में तनाव मुक्त व्यापार विषय पर पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में राजयोग शिक्षिका बीके विद्या ने इज़ी लाईफ फॉर बिजी प्यूपिल विषय पर व्याख्यान देते हुये यह स्पष्ट किया कि धन कमाने के लिये भी सच्चाई, मधुरता एवं एकता जैसे महत्वपूर्ण गुणों की आवश्यकता होती है
इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता ने शिविर में आये सभी व्यापारियों से मुलाकात की और ईश्वरीय जीवन में हुये अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि हर परिस्थिति में खुश रहने के लिये हमें राजयोग का अभ्यास कर मन की शक्ति को बढ़ाने का पुरूषार्थ करना चाहिये, इस मौके पर इंडोरामा चैराहा, घाटा बिल्लौद व सागौर कुटी समेत अन्य स्थानों से आये व्यापारियों ने सहभागिता की और सफल व्यापार करने के तरीके सीखे।