मध्यप्रदेश के इंदौर में ज्ञान दीप भवन के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके चंद्रकला, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीमा एवं सेवाकेंद्र से जुड़े लोग मौजूद थे।
सांई गंगोत्री विहार कॉलोनी सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में बीके चंद्रकला ने कहा कि जब इस संसार में आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों की कमी हो जाती है तब निराकार परमात्मा शिव इस धरा पर आते हैं और अपने दिव्य ज्ञान और राजयोग द्वारा एक दैवीय दुनिया की स्थापना करते हैं। इस खुशी के मौके पर बच्चों सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का स्वागत और मनोरंजन किया।