इंदौर के कलानी नगर में संस्थान के नए भवन ‘प्रभु अर्पण‘ के भूमि पूजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्षद गोपाल मालु, विश्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र महंत, ज्ञानामृत पत्रिका के प्रधान सम्पादक बीके आत्म प्रकाश ने अपने कर कमलों द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस भूमि पर बनने वाला प्रभु अर्पण भवन सभी मनुष्य आत्माओं को प्रभु से मिलने का मार्ग बताएगा एवं उन्हें ज्ञान की रोशनी देगा।
इस मौके पर इंदौर ज़ोन की क्षेत्रिय संयोजिका बीके हेमलता, दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की संचालिका बीके करुणा, उज्जैन सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके उषा, स्थानीय सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके जयंती तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मुख्य रुप उपस्थित थे।