वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षक का सम्मान भयवश न होकर गुणों के आधार पर करना चाहिए और यदि शिक्षक बच्चों को प्यार से पढ़ाएंगे तो उनके जीवन में स्वतः ही गुणों का विकास होगा ये उक्त बात शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य अरविंद सेन ने शिक्षकों की महिमा में कही। ये मौका था इंदौर के कलानी नगर सेवाकेंद्र पर आयोजित शिक्षा में आध्यात्मिकता का महत्व विषय पर परिचर्चा का जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जयंति ने कहा कि बच्चों को नैतिक व व्यवहारिक शिक्षा देने से वे चरित्रवान बनेंगे।
अंत में बीके सुजाता ने राजयोग का अभ्यास कराया तथा बीके जयंति ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए सौगात भेंट की। इस पूरे कार्यक्रम में आदित्य कॉन्वेंट की संचालिका बीना राजवंशी, ज्ञान सरोवर एकेडमी के संचालक अशोक सोलंकी समेत कई शिक्षकगण मौजूद रहे।