मध्यप्रदेश में जबलपुर के बिलहारी उपसेवाकेंद्र पर प्रतिमास व्याख्यान माला के अंतर्गत ‘खुशी-जीवन का श्रंगार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विनीता ने खुशी गायब होने का कारण मन में चल रहे नकारात्मक विचारों को बताया तथा राजयोग द्वारा चिंतनशैली को सुधारने की बात कही।
इस दौरान मुख्य अतिथि तौर पर आये पार्षद रिंकू विज, बीके लिजा समेत कई लोग मौजूद थे।