मध्यप्रदेश में खंडवा के भाग्योदय भवन सेवाकेंद्र के नवनिर्मित प्रभु मिलन सभागार के उदघाटन अवसर पर कार्यक्रम किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नंदकुमार चौहान, महापौर सुरेश कोठारी, इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके हेमलता, माउंट आबू से आये बीके रूपेश एवं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शक्ति समेत नगर के वरिश्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में नंदकुमार चौहान ने ब्रह्माकुमारीस के कार्यां की प्रशंसा करते हुये कहा कि तनाव और परेशानी से जूझ रहे लोग यहॉ आकर शांति की अनुभूति कर सकते हैं, वहीं बीके शक्ति ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की।