ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय माउण्ट आबू की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी के इंदौर में कई दिन के प्रवास पर पहुंचने पर ओम् शान्ति भवन के ज्ञान शिखर में भव्य स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर इंदौर के आस पास के बड़ी संख्या में संस्थान से जुड़े लोग उपस्थित थे। बीके मुन्नी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद राजयोग ध्यान से जीवन को श्रेष्ठ बनाने की अपील की।
इस स्नेहमिलन कार्यक्रम में शक्ति निकेतन की कुमारियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए यह संदेश दिया कि लोग भक्ति में गणेश अराधना करते हैं लेकिन सच्ची शांति का स्थान तो परमात्मा का घर ही है इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका बीके हेमलता अपने शब्दों द्वारा बीके मुन्नी का स्वागत किया इस मौके पर दिव्य जीवन कन्या छात्रावास के संचालिका बीके करूणा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनीता ने भी अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया।