मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा नर्मदा बेसिन अभियान के तहत आयोजित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर बीके कुसुम को कलेक्टर आर. आर. भोसले, विधायक जालम सिंह पटैल, एस.पी. मोनिका शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल ने प्रथम पुरूस्कार के रूप में स्मृति चिंह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके साथ ही सेवाकेंद्र पर बीके कुसुम ने नगर के वरिष्ठ नागरिकों व संस्थान के सहयोगियों के साथ तिरंगा फहराया व स्वतंत्रता दिवस का संदेश देते हुये कहा कि सच्ची स्वतंत्रता के लिये हमें अपने मनोविकारों पर विजय पानी है। वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वहीं पौधारोपण प्रकृति को हरा – भरा रखने का संदेश दिया।