किसान सशक्तिकरण अभियान के म.प्र के बेगमगंज पहुंचने पर जनपद कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूरे ब्लॉक से कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, उन्नतशील किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर भोपाल के गुलमोहर कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीना ने अपने वक्तव्य में कहा कि यौगिक खेती की इस तकनीक से किसान मानसिक रूप से मजबूत बनता है।
कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी बी एस जाटव, एन आर एल एम के समूह प्रेरक रघुवीर सिंह राजपूत, उत्तरप्रदेश से आईं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा और बीके रूक्मिणी ने बताया कि यौगिक खेती में पूरी तरह से जैविक खाद का ही उपयोग किया जाता है।
अभियान के तहत समृद्धि हॉल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें किसानों को जैविक-यौगिक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया और किसानों को व्यसनों से दूर रहने का आहवान करते हुए सकारात्मक विचार करने का महत्व बताया। इस मौके पर रैली भी निकाली गई जिसके द्वारा बीके सदस्यों ने परमात्म अवतरण का दिव्य संदेश दिया।