जबलपुर के धनवंतरीनगर में भी किसान सशक्तिकरण अभियान के तहत किसान सेवारथ के जरिए बमुरा, हिनौता, अंधुआ और पिपरिया समेत अनेक गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें अकोला से आए बीके निखिल और बीके प्रमिला ने बताया कि राजयोग के अभ्यास से खेतों में सकारात्मक तरंगे जाती है जिससे हमारे फसल पर उसके अच्छे परिणाम आते हैं। वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके श्वेता ने उपस्थित महिलाओं को भी दैवी गुणों को धारण कर सशक्त बनने की सलाह दी व सभी से सेवाकेंद्र पर आकर राजयोग सीखने का आहवान किया।