Madhya Pradesh

वहीं ग्वालियर के टेकनपुर में बीएसएफ के अधिकारीयों के लिए तनाव से निजात और आंतरिक शक्तियों के विकास विषय पर भी वर्कशॉप आयोजित हुई यह वर्कशॉप संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित थी जिसके शुभारंभ अवसर पर आई.जी पी.के दुबे, आईजी ‘एस.टी.सी’ आर.एस मनरल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह वर्कशॉप दो दिवसीय थी जिसमें स्ट्रेस मैनेजमेंट, पॉजीटिव थिंककिंग, सेल्फ एम्पॉवरमेंट, होलीस्टिक हैल्थ, हैप्पी लिविंग और राजयोग मेडिटेशन जैसे विस्तार से जानकारी दी गयी जिसका 200 अधिकारीयों ने लाभ लिया।