मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ज़िला प्रशासन, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, स्वच्छता एवं पेयजल केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, उच्च शिक्षामंत्री जयभान सिंह पवैया, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश जादौन, कलेक्टर अशोक वर्मा, एस.पी. नवनीत भसीन, ए.डी.एम शिवराज वर्मा की रही मुख्य उपस्थिति। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 500 बीके सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लश्कर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके आदर्श को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।