Lalbagh Ground-Indore

इंदौर में प्रेमनगर के लालबाग ग्राउंड में लगे हिंदु आध्यात्मिक एवं सेवा में ब्रहमाकुमारीज ने सहभागिता कर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई थी जिसका अवलोकन भानपुर पीठाधीश्वर से जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज एवं उज्जैन से आये स्वामी उमेश्वरानंद जी महाराज ने किया, इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शशी ने उनसे ज्ञान चर्चा कर ईश्वरीय सौगात भेंट की व संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू आने के लिये आमंत्रित किया इस दौरान एच.एस.एस.आर. फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय माहेश्वरी,नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं बिजलपरु सेवाकेंद्र प्रभारी बीके यशवनी समेत बीके सदस्य मौजूद थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *