इंदौर में प्रेमनगर के लालबाग ग्राउंड में लगे हिंदु आध्यात्मिक एवं सेवा में ब्रहमाकुमारीज ने सहभागिता कर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई थी जिसका अवलोकन भानपुर पीठाधीश्वर से जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज एवं उज्जैन से आये स्वामी उमेश्वरानंद जी महाराज ने किया, इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शशी ने उनसे ज्ञान चर्चा कर ईश्वरीय सौगात भेंट की व संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू आने के लिये आमंत्रित किया इस दौरान एच.एस.एस.आर. फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय माहेश्वरी,नगर के अन्य गणमान्य नागरिक एवं बिजलपरु सेवाकेंद्र प्रभारी बीके यशवनी समेत बीके सदस्य मौजूद थे।