छत्तीसगढ़ के कोरबा में सात दिवसीय श्रीमद् भगवदगीता प्रवचनमाला का आयोजन किया गया जिसमें बीके लीना ने गीता के गुह्य रहस्यों से अवगत कराते हुए कहा कि इस संसार से कोई भी जाता नहीं है सभी यहॉ ही रहते हैं सिर्फ ड्रेस और एड्रेस बदल जाता है मानिकपुर में आयोजित इस प्रवचनमाला में कोरबा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूक्मणी ने बुराईयों को परमात्मा शिव पर अर्पण करने का आह्वाहन किया और मुख्य अतिथि के तौर पर आए एटक कोल यूनियन के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में आध्यात्मिक गीतों एवं आरती के माध्यम से भगवान के प्रति सभी ने अपनी भावनायें व्यक्त की तो हवन कुंड में बुराईयों को स्वाहा करते हुए दोबारा इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया।