संस्था के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे छत्तीसगढ़ किसान सशक्तिकरण एवं नशामुक्ति रथ अभियान के अन्तर्गत बिलासपुर से कोरबा तक चलाए गए अभियान का सक्ती स्थित शांतिकुंज राजयोग सेवाकेंद्र पर शाश्वत योगिक खेती करने के संकल्प के साथ समापन हो गया इस अवसर पर कोल्हापुर से आई बीके सारिका, बीके रुक्मिणी, वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस, राजयोग शिक्षक बीके किशन, अनुभागीय कृषि अधिकारी एमएस चंद्रा, कृषि विस्तार अधिकारी देवदत्त चन्द्र समेत कई विशिष्ठ अतिथियों ने मौजुद रहकर अपने विचार रखे इस अभियान से प्रेरणा लेकर कई कृषि विद्यालयों में, खेतों में परमात्म उर्जा से अनाज की गुणवत्ता तथा फाइबर में बढ़ोतरी करने के लिए शोध तथा किसानों के सशक्तिकरण के लिए संस्थान के कार्य जारी है