यदि पत्रकार अपने अवचेतन मन की शक्ति को पहचान ले तो एक पत्रकार समाज को नई दिशा देने की शक्ति, हिम्मत और ताकत रखता है, पत्रकार ठान लें तो स्वर्णिम समाज लाने से कोई नहीं रोक सकता है ये उद्गार वरिष्ठ पत्रकार प्रो. कमल दीक्षित ने म.प्र के खंडवा में आयोजित मीडिया सेमिनार में रखे।
आनंद नगर में आयोजित यह सेमिनार ब्रह्माकुमारीज़ और मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति की ओर से स्वर्णिम समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर किया गया जिसमें ज़िले भर से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकार, ब्यूरो चीफ और संपादक शामिल हुए।
मराठी अखबार देशोन्नति के संपादक राजेश राजौरे, श्रमजीवन पत्रकार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र जयसवाल, कर्मवीर विद्यापीठ माखनलाल चतुर्वेदी के प्राचार्य संदीप भट्ट ने कहा कि पत्रकार अपनी कलम को स्वर्णिम समाज के विकास में लगाएं, वहीं हरसूद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संतोष, माउंट आबू से आए शिव आमंत्रण के संयुक्त संपादक पुष्पेंद्र साहू, खंडवा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शक्ति ने भी अपने विचार रखे।