पर्यावरण का रखें ध्यान बचाएं मानवता के प्राण, मेरा शहर साफ हो, हम सभी का इसमें हाथ हो जैसे स्लोगंस के साथ झारखंड के रांची सेवाकेंद्र द्वारा पटेल चौक में स्वच्छता अभियान निकाला गया। इस मौके पर पटेल भवन के महासचिव विजयकुमार, उपाध्यक्ष भानूप्रिया, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने बताया कि पवित्र विचार और आस पास के स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण ही स्वर्णिम भारत का आधार है। इस अभियान के तहत सभी अतिथियों व सदस्यों ने पटेल चौक के कई स्थानों पर मिलकर सफाई की और हज़ारों लोगों को स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग देने की प्रेरणा दी।