छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर सेवाकेंद्र द्वारा कलेक्टर मंत्रणा ऑडिटोरियम में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया सभा को संबोधित करते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता, पाथलगांव सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलू, कुंकुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भारती ने श्रेष्ठ ज्ञान के चिंतन एवं राजयोग के बल से तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई और सभी के निस्वार्थ कार्यों को सराहते हुए प्रोत्साहित किया चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. पी सुथार ने संपूर्ण स्वास्थ्य में राजयोग की कितनी अहम भूमिका है इस पर प्रकाश डाला तो सब इंस्पेक्टर सौरभ चंद्राकर ने भी वर्तमान समय इसकी आवश्यकता पर ज़ोर दिया अंत में कलेक्टर महादेव कार्वे को बीके बहनों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।